एसपी ने खुद आवेदकों को स्मार्टफोन वितरित किया, पुलिस टीम को पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपए दिए
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
मीरजापुर Mirzapur जनपद के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा SP Santosh Kumar Mishra के निर्देश पर शुरू किए गए अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 151 स्मार्टफोन Smartphone बरामद किए गए हैं। इनकी अनुमानित कीमत 25 लाख के करीब है। पुलिस को प्राप्त इन स्मार्टफोन को संबंधित व्यक्तियों को वितरित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी उपलब्धि पर संबंधित पुलिस कर्मियों को 25 हजार रुपए पुरस्कारस्वरूप देकर पुरस्कृत किया है।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल फोन के संम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण व उनकी शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिये थे। जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात कुमार राय के नेतृत्व में प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस मीरजापुर की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी 151 स्मार्टफोन की बरामदगी की गयी। इनकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए के करीब है। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 18 अगस्त को संबंधित आवेदकों को स्मार्ट फोन वितरित कर दिए गए। मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे पर खुशी झलक गई।