एडीजी ए सतीश गणेश ADG A Satish Ganesh को वाराणसी Varanasi व एडीजी असीम अरुण ADG Asim Arun को कानपुर Kanpur का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त करने के लिए योगी सरकार ने नोएडा और लखनऊ के बाद अब वाराणसी और कानपुर नगर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली Police commissioner system लागू करने का निर्णय लिया है। इस बाबत गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को एडीजी ए सतीश गणेश को वाराणसी और एडीजी असीम अरुण को कानपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पहले पिछले साल 13 जनवरी को लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी।
कानपुर में 34 और वाराणसी के 18 शहरी क्षेत्रों के थानों को कमिश्नर प्रणाली में शामिल किया गया है। इन दोनों शहरों में अब पुलिस अधिकारियों के पास मजिस्ट्रेट को हासिल 14 प्रशासनिक अधिकार भी होंगे।
बता दें कि लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद इसके सार्थक परिणाम आए थे। तत्पश्चात प्रदेश की आर्थिक राजधानी कानपुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस प्रणाली को लागू करने का फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि तीसरे चरण में प्रदेश के गोरखपुर और गाजियाबाद में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो सकती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: उच्चतम न्यायालय ने योगी सरकार को दी राहत, दखल से इंकार
वाराणसी में ये थाने शामिल होंगे:
कोतवाली नगर, आदमपुर, रामनगर , भेलूपुर, लंका, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, मडुवाडीह, छावनी, सारनाथ, शिवपुर, लालपुर-पांडेयपुर, दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, पर्यटन व महिला थाना।
कानपुर:
कोतवाली नगर, फीलखाना, कलेक्टरगंज, मूलगंज, हरबंश मोहाल, अनवर गंज, बादशाही नाका, बेकन गंज, रामपुरवा, छावनी, रेल बाजार, कर्नल गंज, चकेरी, ग्वाल टोली, सीसामऊ, कोहना, बजरिया, चमनगंज, स्वरूप नगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्यानपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवई नगर, गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजलगंज, अर्मापुर व महिला थाना।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी पंचायत चुनाव: 4 चरणों में होगा मतदान, 15 अप्रैल से मतदान शुरू