13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का करेंगे उद्धाटन, वाराणसी में भव्य समारोह का आयोजन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशवासियों को कई सौगातें देने जा रहा हैं। प्रधानमंत्री मोदी 7 दिसंबर को गोरखपुर में हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) द्वारा स्थापित खाद कारखाना और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण करेंगे, तो 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
गोरखपुर में एम्स एवं खाद कारखाना का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने जुलाई 2016 में एम्स का शिलान्यास किया था।
भाजपा ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का भव्य स्तर पर उद्घाटन समारोह मनाने का फैसला किया है। बीजेपी के प्रदेश के सभी कार्यालयों में इसे धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्य भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। वाराणसी दौरा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश भर के भाजपा शासित सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा किसानों के एक सम्मेलन को भी संबोधित कर सकते हैं। देश भर के सभी महापौर की बैठक भी वाराणसी में आयोजित की गई है।
सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण:
प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को सरयू नहर सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने गोंडा का दौरा करेंगे। लगभग 9802 करोड़ की लागत से निर्मित इस परियोजना से 9 जिलों गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा।
भाजपा की 6 यात्राओं का करेंगे समापन:
प्रदेश भर में भाजपा द्वारा निकाली जाने वाली 6 यात्राओं के समापन अवसर पर लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे। ये यात्राएं प्रदेश के अवध, काशी, गोरखपुर, कानपुर, ब्रज और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निकाली जाएंगी।
गंगा एक्सप्रेस वे का कर सकते हैं शिलान्यास:
प्रधानमंत्री मोदी इसी महीने गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कर सकते हैं। मेरठ से शुरू यह एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा निर्मित होगा। यह एक्सप्रेस वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज तक निर्मित किया जाएगा।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कानपुर मेट्रो का हो सकता है उद्धाटन:
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो का उद्धाटन कर सकते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online मंत्री व नेता प्रतिपक्ष सहित प्रदेश के 47 विधायकों को जीत के लिए बहाना होगा पसीना