योगी सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सीमावर्ती जनपदों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए, कंट्रोल रूम नंबर- 05222205867, 9450020578, 9452487879
लखनऊ, 27 मई
टिडि्डयों के आक्रमण से बचने के लिए आप एक साथ इकट्ठा होकर ढोल, नगाड़े, टीन के डब्बे, थालियां बजाते हुए शोर मचाईये। टिड्डियों से बचाव के लिए योगी सरकार ने जारी एडवाइजरी में ये सुझाव दिया है। बुधवार को टिडि्डयों से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।
यूपी सरकार ने प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों जैसे झांसी, ललितपुर, आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा एवं कानपुर देहात, आगरा Agra आदि जनपदों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम और टीमों का गठन किया गया है, जो टिड्डी दलों के प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण एवं उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखकर संबंधित जिलों को आवश्यक सुरक्षात्मक निर्देश जारी कर रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ में पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं-बच्चों पर दबंगों का कहर
हर जिले में नोडल अधिकारी व टास्क फोर्स का गठन:
प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर इसके लिए नोडल अधिकारी, टास्क फोर्स एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश के क्रम में जनपदों में भी गठन की कार्यवाही की जा चुकी है।
सरकार ने टिड्डी के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों के जरिए किसानों तक पहुंचाने के लिए संबंधित जनपदों को निर्देश दिए गए हैं। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन कहते हैं कि फिलहाल प्रदेश सरकार हम किसानों को ढोल-नगाड़ों, थालियां बजाते हुए इकट्ठा होकर शोर मचाने का सुझाव दिया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम का नंबर दिया गया है, ताकि टिडि्डयों के हमले पर किसान भाई सरकारी कर्मचारियों को सूचित कर सकें।
पढ़ते रहिए www.up80.online कौड़ियों के भाव सब्जियां बेचने वाले किसान भी हैं मुआवजे का हकदार