हैदराबाद में महिला डॉक्टर की सामूहिक रेप के बाद जघन्य हत्या के खिलाफ सोशल मीडिया पर युवाओं का फूट रहा है गुस्सा
नई दिल्ली, 2 दिसंबर
तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्टर की सामूहिक रेप के बाद किए गए जघन्य हत्या से आहत समाज एक बार फिर वीरांगना फूलन देवी को याद कर रहा है। इस तरह की जघन्य घटनाओं के खिलाफ देश के युवाओं ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से अभियान छेड़ दिया है। इनमें से कई युवाओं का मानना है कि इस तरह की घटनाओं के लिए फूलन देवी जैसी वीरांगना की जरूरत है, जो अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दे सके।
सोशल मीडिया पर राम हर्ष बिंद लिखते हैं कि जब सरकार नारी के बलात्कार को नहीं रोक सकती है तो फूलन देवी के 22 बलात्कारियों का वध करना न्याय संगत ही कहा जाएगा।
यह भी पढ़िए: रिपोर्ट लीक, खुले मैदान में निहत्थे 17 आदिवासियों को जवानों ने मार डाला
पत्रकार से नेता बने मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र के निवासी राजेश पटेल कुछ इस तरह से बलात्कार जैसी घटनाओं पर गुस्सा व्यक्त करते हैं,
“फूलन देवी फिर दरकार तुम्हारी,
तुम्हारा पुनर्जन्म जरूरी।
बुरी नजर वालों की गर्दन पर
तुम्ही चला पाओगी छूरी।।”
यह भी पढ़िए: अंग्रेजी हुकूमत, जमींदार व ठेकेदारों के शोषण के खिलाफ बिरसा मुंडा ने उठाया हथियार
आशु कुमार नामक एक युवक कहते हैं कि फूलन देवी जी आप कहां चली गईं, आज आपकी बहुत याद आ रही है। कौशल किशोर नामक युवक फूलन देवी के इंटरव्यू की वीडियो को पोस्ट करते हुए कहते हैं, “भारत की सबसे बहादुर महिला फूलन देवी। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।”
बता दें कि आज से 38 साल पहले 1981 में दस्यु फूलन देवी ने कानपुर के बेहमई गांव में रेप के आरोपी 22 ठाकुरों को गोली मार दी थी। फूलन देवी का कई दिनों तक सामूहिक रेप किया गया था।