वर्ष 2018-19 में ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति आधी कर दी गई
लखनऊ, 4 नवंबर
बीटीसी कर रहे प्रदेश के ओबीसी छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। दो बार धरना के बाद बीटीसी कर रहे ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन का मौका तो दिया गया, लेकिन अब इन छात्रों के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है। पिछले चार दिनों से सरकार की वेबसाइट ही ठप पड़ी है।
छात्रों का आरोप है कि सामान्य श्रेणी एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्रों को आवेदन का मौका तो दिया गया, लेकिन अन्य पिछड़ी जाति के छात्र फार्म भरने से वंचित रह गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 1 नवंबर से साइट को खोला गया है, जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर है। लेकिन पिछले चार दिनों से साइट नहीं खुल रही है।
डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा रजिस्टर्ड 2018 बैच के गोंडा के जिलाउपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप वर्मा कहते हैं कि ओबीसी छात्रों को पहले पूरी राशि मिलती थी। लेकिन मौजूदा योगी सरकार ने राशि को पहले आधा (2018-19) कर दिया और अब मौका ही नहीं दिया जा रहा है। अपने अधिकारों के लिए छात्रों को धरना-प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा। मौका भी मिला तो अब 4 दिनों से साइट नहीं खुल रही है। कर्मचारियों से पूछने पर आजकल की दलील दी जा रही है।