एमएसपी MSP को दिया जाए कानूनी रूप, सीएम योगी CM Yogi से मिले जदयू महासचिव JD(U) gen sec
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जनता दल (यू) JD(U) ने बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी ओबीसी आरक्षण OBC reservation को तीन भागों में बांटने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आरक्षण को तीन भागों में बांटने की मांग की। इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है। साथ ही उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देकर उसे संवैधानिक रूप देने की मांग की है।
केसी त्यागी ने कहा है कि एमएसपी से कम मूल्य पर फसल की खरीद पर दंड का प्रावधान किया जाए। उन्होंने अपने दम पर उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत, नगरीय और विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर केसी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को तीन भागों में बांटा जाए, ताकि अति पिछड़ी जातियों को वाजिब लाभ मिल सके। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रोहिणी कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और उसे लागू करने की मांग की।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 2017 में ओबीसी बंटवारे को लेकर जस्टिस रोहिणी कमेटी का गठन किया था। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल, भैया हरिशंकर पटेल, धनजी पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे।