प्रमुख सचिव से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
जब नेता और मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से मुख मोड़ लेते हैं तो समाज आगे आता है और इन मंत्रियों को आईना दिखाता है। समाज के अधिकारों को लेकर सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच ने सराहनीय कार्य किया है। मंच के प्रतिनिधि मंडल में ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति ( शासन) एम देवराज से मुलाकात करके शासन द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती किए जाने हेतु निकाले जा रहे विज्ञापनों में अन्य पिछड़ा वर्ग की रिक्तियों की संख्या गलत प्रकाशित करने एवं नियमों की अनदेखी किए जाने पर गहनता से विचार करने का अनुरोध किया है।
मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने गलत रिक्तियों की संख्या के विज्ञापन प्रकाशित कराए जाने पर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक सेवानिवृत आईएएस अरुण कुमार सिन्हा, एक्स डीआईजी बीआर वर्मा, मुनीश गंगवार एवं आर एल निरंजन शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण निर्णय का पूर्णतया पालन कराए जाने का अनुरोध किया। श्री सिन्हा द्वारा प्रभावी ढंग से अपनी बात प्रस्तुत की गई। प्रमुख सचिव देवराज ने प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन पर विचार करने एवं नियमों के तहत कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया।















