ओबीसी महासभा ने लखनऊ में बैठक कर ओबीसी के बैकलॉग को भरने की आवाज उठायी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जातिगत जनगणना की मांग एवं निजीकरण के विरोध जैसे मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने लखनऊ में बैठक आयोजित की। बैठक में महासभा के सदस्यों, पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह यादव ने की। इस मौके पर ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि सरकार संविधान प्रदत्त ओबीसी अधिकारों का हनन करने पर अमादा है। इसलिए ओबीसी की जातिगत जनगणना की अनदेखी कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार पटेल ने देश में जातिगत जनगणना की मांग करते हुए कहा कि जब तक जनगणना नहीं कराई जाती, तब तक आबादी के अनुसार ओबीसी को अधिकार नहीं मिलेंगे।
लखनऊ जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर चौधरी ने सरकारी नौकरियों को कम करके ओबीसी के बैकलॉग को पूरा न करने और निजीकरण को बढ़ावा देने का विरोध किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकरण यादव ने कहा कि मंडल कमीशन की सिफारिशों को पूर्णतया लागू किया जाए। ओबीसी में क्रीमी लेयर सीमा समाप्त की जाए एवं नौकरियों में प्रमोशन प्रक्रिया लागू की जाए। ओबीसी विचारक रामविलास शर्मा ने तीन नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की। इस मौके पर संगठन के डॉ.देवेंद्र सिंह पटेल, आरएन यादव, सूरज यादव, अमर सिंह पटेल, सरोज पटेल, विनोद पाल, शकील अहमद, इसरार खान, कृपा शंकर वर्मा, जय शंकर चौधरी, रंजीत कुमार इत्यादि उपस्थित रहें।