भारत में भूखे लोगों Hungry people की संख्या में हो रही है वृद्धि
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“तीन नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने तक किसान आंदोलन farmers protest जारी रहेगा।” अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी AIKSCC) के बैनर तले नए साल में किसानों ने यह संकल्प लिया। किसानों ने संकल्प लिया कि वे आंदोलन का समर्थन करेंगे और देश में बढ़ती भूख का विरोध करेंगे। किसानों ने सभी कृषि उत्पादों की सी2 प्लस 50 फीसदी पर खरीद सुनिश्चित करने की कानूनी गारंटी देने वाले कानून लागू कराने के लिए हर बलिदान करने को तैयार रहेंगे।
भारत में भूखे लोगों की संख्या सर्वाधिक:
एआईकेएससीसी ने दावा किया है कि भारत दुनिया में भूखे लोगों की संख्या में, जो बढ़ भी रही है सबसे ऊपर है। भूख की सूची में 34.9 का माप संकेत करता है कि भूख का संकट गंभीर है।
आंकड़ा:
वर्ष 2000 में – 38.8
वर्ष 2020 में- 27.2
वर्ष 2019 में 30.3
पढ़ते रहिए www.up80.online केंद्र सरकार ने दो छोटी मांगें मानी, लेकिन एमएसपी व तीन कृषि कानूनों पर नहीं बनी बात
एआईकेएससीसी का दावा है कि यह सरकार की उपेक्षा के कारण हुआ है। एआईकेएससीसी ने सरकार के उस निर्णय की भी निंदा की है, जिसके तहत हाल ही में मंत्रिमंडल ने फैसला किया कि सब तरह के अनाज कंपनियों को शराब बनाने के लिए दिए जाएं, गरीबों के प्रति उपेक्षा का यह एक और सबूत है।
स्वराज इंडिया Swaraj India के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि इन तीन नए कृषि कानूनों के लागू होने से खेती के बाजार, खेती की प्रक्रिया, किसानों की जमीन व खाद्यान्न सुरक्षा कारपोरेट के हाथ में चली जाएगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online कानपुर में सफल हुआ ‘जाति तोड़ो-देश जोड़ो’ कार्यक्रम