‘युवा हल्ला बोल’ ने ‘नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी’ में पारदर्शिता लाने हेतु सरकार को दिया ये सुझाव
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
‘युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol’ ने केंद्र सरकार द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी की सभी भर्तियों के लिए ‘नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी National Recruitment Agency’ की स्थापना का स्वागत करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के इस पहल से देश के लाखों छात्रों के ऊपर पड़ने वाले हजारों परीक्षाओं के बोझ कम होगा। हालांकि हल्ला बोल ने ‘नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी National Recruitment Agency’ की कार्यप्रणाली को लेकर कुछ सवाल भी उठाए हैं और कहा है कि यदि एजेंसी निजी कंपनी से सॉफ्टवेयर तैयार कराएगी तो धांधली को रोकना संभव नहीं है।
स्वागत योग्य कदम:
1.एक ही जैसे सिलेबस वाली होने वाली अलग-अलग भर्तियों की अलग-अलग परीक्षाओं
से छात्र बचेंगे
2.अपने नज़दीकी जिले सुविधा अनुसार परीक्षा केंद्र होने से एग्जाम के नाम पर
हजारों किलोमीटर की यात्रा से बचेंगे
3.24/7 ग्रीवांस पोर्टल से छात्रों की मदद होगी
इन बिंदुओं पर जतायी आशंका:
एनआरए में सुधार हेतु Yuva Halla Bol के प्रमुख अनुपम ने इन बिंदुओं की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट किया:

1.ऑनलाइन परीक्षा प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनियां कराती हैं, पूर्व में देखा
गया है कि उन्ही कंपनियों के कर्मचारी पेपर लीक और रिजल्ट में फेरबदल में
शामिल होते है। ऐसे में अगर NRA भी प्राइवेट सॉफ्टवेयर से परीक्षा कराएगा
तो धांधली कैसे रुकेगी?
2.NRA के तहत Tier-1 की परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन अधिकतम ग्रुप-B और C की
परीक्षाओं में Tier-1 के आगे भी कई परीक्षा होती है, ऐसे में Tier-1 के बाद
वापस परीक्षा कराने का ज़िम्मेदारी अन्य रिक्रूटमेंट बोर्ड की हो जाएगी तो
इससे समय में देरी और धांधली कैसे रुकेगी?
3.SSC और IBPS जैसे संस्थानों के अपने कैलेंडर होते थे, NRA आने के बाद उस
कैलेंडर में CET को कैसे फ़ीट कर पाएंगे।
4.कार्मिक मंत्रालय के 2016 नोटिस के अनुसार किसी भी सीधी भर्ती को 6 महीने
में पूरा किया जाना चाहिए, ऐसे में क्या NRA इसको सुनिश्चित कर पाएगा?
5.CET की परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी अगर किसी प्राइवेट वेंडर को दिया
गया तो वो भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाएगी, ऐसे में सरकार के पास क्या अपना
कोई सिस्टम है जो इस परीक्षा को करवा पाए।
पढ़ते रहिए www.up80.online बाढ़ में बिहार, कहां है सरकार ? : युवा हल्ला बोल