यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड / बलिया
आगामी त्योहारों होली Holi व शब-ए-बारात के मद्देनजर शांति बहाली हेतु बेल्थरारोड Belthra Road के उभांव थाना पर शांति समिति (पीस कमेटी peace committee ) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसएचओ SHO राजीव कुमार मिश्र ने आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्योहारों में कोई नई परंपरा की शुरूआत नहीं होगी।
एसएचओ उभांव ने कहा अपने जिस मिजाज के लिए बेल्थरारोड जाना जाता है, होली व शब ए बारात पर भी उस मिजाज को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल फोन करके मिले और अपनी समस्याओं को पुलिस को बताएं। इस दौरान व्यापारी नेता दुर्गा प्रसाद मधु ने कहा कि बेल्थरारोड में त्योहारों के दौरान यहां की गंगा-जमुनी तहजीब नजर आती है। उन्होंने कहा कि यहां जहां मुस्लिम भाई – हिन्दू भाइयों के साथ मिलकर होली मनाते हैं तो वहीं ईद पर हिन्दू भाई भी उनके यहां सेवई का आनंद लेते हैं। इस दौरान प्रबंधक जावेद अनवर ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की। इस अवसर पर उभांव क्राइम इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, सीयर चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार, प्रशांत कुमार मंटू, प्रवीण नारायण गुप्ता, भोलू जायसवाल, विनोद कुमार पप्पू, सुनील कुमार टिंकू, तौहिद अहमद लारी, सन्नी जायसवाल, जावेद अनवर, प्रदीप कुमार गुप्ता, सज्जन प्रधान, इमरान, इरशाद, अंचल वर्मा, राममनोहर गांधी, राजीव जायसवाल, गोलू गुप्ता, फहद, इमाम सेराज अहमद, जमशेद, समीर मौर्या, काजू भाई आदि उपस्थित रहे।