अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu ने कहा- प्रदेश सरकार के इशारे पर ‘नदी अधिकार यात्रा Nadi adhikar Yatra’ में विध्न डालने की हो रही है कोशिश
शिवकुमार पटेल, प्रयागराज
निषाद समाज Nishad Samaj के अधिकारों को लेकर प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi के निर्देश पर निकाली गई ‘नदी अधिकार यात्रा Nadi Adhikar Yatra’ का निषाद समाज Nishad Community के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। प्रयागराज Prayagraj के हड़िया तहसील के दुमदूमा घाट Dumduma Ghat पर निषाद समाज ने नदी अधिकार यात्रा का विरोध किया और नारेबाजी की। इसके अलावा मेजा क्षेत्र के छतवा गांव में लगाए जा रहे टेंट को भी निषाद पार्टी के कायकर्ताओं ने उखाड़ दिया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को नाव द्वारा हड़िया के दुमदुमा गांव पहुंचे। और रामलीला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करना शुरू किए। अजय कुमार लल्लू जैसे ही बोलना शुरू किए, निषाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ता टोपी व झंडा लिए वहां पर पहुंचे और निषाद पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। लेकिन अजय कुमार लल्लू बोलना जारी रखें।
पढ़ते रहिए www.up80.online निषाद समाज के अधिकार के लिए शुरू हुई ‘नदी अधिकार यात्रा’
इस मौके पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी की जमीन खिसक रही है। बंसवार गांव में निषाद समाज पर पुलिस द्वारा अत्याचार किया गया, लेकिन निषाद पार्टी ने इस मामले में सरकार पर दबाव नहीं डाला और ना ही लोगों को मुआवजा दिलवाया और जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई, उसे भी वापस लेने की मांग नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर नदी अधिकार यात्रा में विध्न डालने की कोशिश हो रही है। इन्हें विरोध करने के लिए भेजा गया है।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम निषाद समाज को अधिकार दिलाने के लिए, उनके ऊपर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र निषाद ने पूछा कि जब बसवार गांव में निषाद समाज पर अत्याचार हो रहा था तो निषाद पार्टी कहां थी? उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी निषाद समाज की हितैषी नहीं है। इस मौके पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी, कार्यक्रम संयोजक अनिल पांडेय, सुरेश चंद यादव, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, मकसूद खान, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष करमचंद बिंद, बृजेश सिंह, शाम अहमद, अक्षय यादव, अल्पना निषाद, मनोज पासी, राकेश पटेल सहित कई प्रमुख शामिल थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online सूबे के 34 जिलों के 100 ब्लॉकों के विकास के लिए विशेष प्लान बनाने का निर्देश