गांवों में प्रधानों व शहरों में निगम पार्षदों के जरिए बगैर टीकाकरण वाले लोगों की तैयार होगी सूची
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में 8 घंटे रात्रि कर्फ्यू का आदेश दिया है। प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। सभी जगह पर मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन के इस्तेमाल का निर्देश दिया है। सीएम ने निगरानी समितियों और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स (आईसीसीसी) को पूरी तरह से सक्रिय करने एवं होम आइसोलेशन, निगरानी समितियों से संवाद, एंबुलेंस की जरूरत और टेलिकंसल्टेशन के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग नंबर जारी करने का निर्देश दिया है।
जिलों में स्थापित आईसीसीसी में डॉक्टरों का पैनल तैनात रहेगा और टेली मेडिसिन के जरिए मरीजों को आवश्यक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। जरूरतमंद लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने को कहा गया है।
लक्षण दिखते ही आइसोलेट किया जाए:
सीएम योगी ने कहा है कि जिन्हें भी कोरोना के लक्षण दिखे, सबसे पहले खुद को आइसोलेट करें और इलाज शुरू करें।
प्रधानों व निगम पार्षदों का सहयोग:
मरीजों की पहचान एवं उचित इलाज के लिए सरकार ने गांवों में प्रधान के नेतृत्व में और शहरी क्षेत्रों में निगम पार्षदों के नेतृत्व में गठित निगरानी समितियों को एक्टिव करने का निर्देश दिया है। ये समितियां घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगी और बगैर टीकाकरण वाले लोगों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएगी।