मिर्ज़ापुर की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मन्त्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर जिले में होना है सैनिक स्कूल का निर्माण
मिर्जापुर, 13 जनवरी
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल की पहल पर जिले में सैनिक स्कूल के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी के कैप्टन रवि ने धौहा में जमीन का निरीक्षण किया। उनके साथ जिले के अधिकारी भी थे।
कैप्टन रवि ने बताया कि जमीन को लेकर अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपेंगे। हरी झंडी मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। कहा कि करीब 50 एकड़ जमीन की जरूरत है, जो यहां पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़िए: समाज को माता जीजाबाई जैसी महान महिला की सदैव जरूरत है: अनुप्रिया पटेल
निरीक्षण में एसडीएम चुनार, नायब तहसीलदार, जल निगम, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के समय सांसद श्रीमती पटेल के प्रतिनिधि के रूप में आनंद पटेल , मेघनाथ पटेल और राम वृक्ष बिंद स्थल पर मौजूद थे ।
यह भी पढ़िए: चुनार के जननायक बाबू शिव केदार सिंह नहीं रहें
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मिर्जापुर निवासी राजेश पटेल का कहना है कि श्रीमती पटेल का मिर्ज़ापुर जनपद में शिक्षा के विकास पर ज्यादा ध्यान है। केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज उनके ही प्रयास का परिणाम है। अब सैनिक स्कूल को खुलना प्रक्रिया में है।