योगी सरकार जल्द लाएगी नई जनसंख्या नियंत्रण पॉलिसी
लखनऊ, 7 मार्च
यदि दो से ज्यादा बच्चे हैं तो आप पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योगी सरकार जल्द ही यह महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है। इस बाबत योगी सरकार ‘टू चिल्ड्रेन पॉलिसी’ लाने जा रही है।
माना जा रहा है कि नए जनसंख्या नियंत्रण नीति के तहत उत्तर प्रदेश में जिनके दो से ज्यादा बच्चे होंगे, वो राज्य सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे और न ही पंचायत चुनाव लड़ सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह के अनुसार नई जनसंख्या नीति पर सरकार लगभग काम कर चुकी है। इस बाबत उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग-अलग राज्यों की जनसंख्या नीति का अध्ययन किया है और इनमें से सबसे अच्छी नीति को ही यूपी में लागू किया जाएगा।
उत्तर भारत फेल:
विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के राज्य अभी भी आबादी की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि दक्षिण भारत के राज्य जनसंख्या नियंत्रण में काफी सफलता हासिल की है।
बता दें कि राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे राज्य जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुके हैं। इन राज्यों में दो से ज्यादा बच्चे वाले परिवार पर पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लगा चुके हैं। देश की सर्वाधिक 20 करोड़ आबादी उत्तर प्रदेश की है, जो कि देश की कुल जनसंख्या का 16 फीसदी है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी कहते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए यह एक अच्छी पहल है। जनसंख्या नियंत्रण होने से देश की कई ज्वलंत समस्याओं का निदान हो जाएगा।
यह भी पढ़िए: मिर्जापुर के हर गांव में बनेगा खेल मैदान, अनुप्रिया पटेल की अनूठी पहल
यह भी पढ़िए: