जनसरोकार से जुड़ी खबरें लिखने के लिए ‘लाडली अवार्ड Laadli Award’ व ब्रेकथ्रू अवार्ड Breakthrough Award से नीतू सिंह Journalist Neetu Singh हो चुकी हैं सम्मानित
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
ग्रामीण महिलाओं Rural women की जीवनी को कलम के माध्यम से देश-दुनिया के सामने लाने वाली वरिष्ठ महिला पत्रकार नीतू सिंह Journalist Neetu Singh को देश के प्रतिष्ठित सम्मान ‘चमेली देवी Chameli Devi’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ‘द मीडिया फाउंडेशन The media Foundation’ ने वर्ष 2020 के लिए उत्कृष्ट महिला पत्रकार की श्रेणी में ‘गांव कनेक्शन’ की सीनियर रिपोर्टर नीतू सिंह को ‘चमेली देवी’ पुरस्कार से नवाजा है। नीतू सिंह कानपुर देहात की रहने वाली हैं।
फाउंडेशन ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हिन्दी पत्रकार नीतू सिंह ने अपनी लेखनी के माध्यम से लैंगिक संवेदनशीलता से जुड़े मुद्दों और भेदभाव से संबंधित पहलुओं को प्रमुखता से उभारा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिता ने चारा काटकर पढ़ाया, बेटी अर्चना पटेल बनी टॉपर
इससे पहले नीतू सिंह को ‘लाडली अवार्ड’ और ब्रेकथ्रू अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2015 में उन्हें कानपुर हिन्दुस्तान दैनिक की तरफ से उन्हें मलाला अवार्ड भी मिल चुका है।
फेमिनिज्म इंडिया ने 2020 में देश की 14 महिला पत्रकारों की सूची जारी की थी, जिन्होंने मजबूती से जनसरोकार की खबरों को प्रकाशित किया था। इस सूची में नीतू सिंह का नाम भी शामिल था।
नीतू सिंह की तरफ से कुछ बेहतरीन खबरें:
बलात्कार पीड़ित महिलाओं की जिंदगी पर 2022 में मार्मिक सीरिज ‘बलात्कार के बाद’
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में ‘मैला ढोने वाली महिलाओं’ पर एक मार्मिक सीरिज
अनेक संघर्षों के बाद सफलता की सीढ़ियां चढ़ती महिलाओं की जीवनी पर ‘मदर्स ऑफ इंडिया’ सीरिज
नीतू सिंह को जनसरोकार से जुड़ी बेहतरीन खबरों के लिए उन्हें देश की प्रतिष्ठित चमेली देवी जैन पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online रोल मॉडल: 4 वर्ष के बच्चे की मां डॉ.अनुपमा सिंह बनी आईएएस