गोविंदपुर-परसठ गांव की घटना में पुलिस की भूमिका से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नाराज, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का निर्देश
यूपी80 न्यूज, प्रतापगढ़
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के गोविंदपुर-परसठ गांव में पिछड़ी जाति की महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों सहित गांववालों के उत्पीड़न मामले का संज्ञान लिया है और इस मामले में आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल ने प्रतापगढ़ जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों का मेडिकल परीक्षण एवं उचित धाराओं में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को 24 घंटे के अंदर सूचित करे। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि इस मामले में पुलिस की संलिप्तता की जांच भी करायी जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
कौशलेंद्र सिंह पटेल ने पत्र में कहा है कि 22 मई को सवर्ण वर्ग के कुछ दबंगों ने पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में पिछड़े वर्ग के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया और उनका घर व छप्पर जला दिए, जिसमें मवेशी जल गए। पुलिस अधिकारियों को इस मामले की लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न ही घायल लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना संबंधित फोटो में घायल लोगों, जले हुए मवेशी व घर साफ-साफ देखे जा सकते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ में पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं-बच्चों पर दबंगों का कहर