यूपी 80 न्यूज़, आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र में शुक्रवार का दिन बेहद दर्दनाक रहा। अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की तीन घटनाओं में एक किशोरी, एक युवती और एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना जोहबतपुर गांव की है, जहां खेत में धान की रोपाई कर रहीं महिलाओं पर अचानक वज्रपात हो गया। हादसे में 16 वर्षीय अंतिमा, पुत्री मंटू, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ काम कर रहीं आठ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। खेत में मजदूरी कर रही इन महिलाओं को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
दूसरी घटना सुखीपुर गांव की है, जहां सेनपुर से सिलाई सीखकर लौट रही 23 वर्षीय ज्योति, पुत्री राजाराम, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। बिजली गिरते ही वह अचेत हो गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
तीसरी घटना भीलमपुर छपरा गांव की है। यहां 55 वर्षीय श्रीराम राजभर, पुत्र रामभवन, अपनी गाय चरा रहे थे, तभी तेज गरज के साथ गिरी बिजली ने उनकी और उनकी गाय की जान ले ली। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
तीनों घटनाओं के बाद संबंधित गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।