निषाद समाज के अधिकारों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 443 किमी की पैदल यात्रा पूरी की
यूपी80 न्यूज, बलिया
निषाद समाज के अधिकारों को लेकर प्रयागराज के बसवार गांव से शुरू हुई कांग्रेस की ‘नदी अधिकार यात्रा’ शनिवार को बलिया पहुंच गई। कांग्रेस का आरोप है कि कथित अवैध खनन के नाम पर पुलिस ने निषाद समाज पर अत्याचार किया और उनकी 18 नावों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और बच्चों पर भी लाठीचार्ज किया था और उन पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बर्बर कार्रवाई की थी।
बता दें कि इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बसवार गांव का दौरा किया था और पीड़ित परिवारों को कांग्रेस की तरफ से 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलवायी थी।
प्रियंका गांधी के आदेश निषाद समाज की मांगों को लेकर कांग्रेस ने 1 मार्च को प्रयागराज से बलिया तक नदी अधिकार यात्रा शुरू की। शनिवार को यह यात्रा 443 किमी की पैदल यात्रा पूरी कर बलिया पहुंच गई।
नदी अधिकार यात्रा को लेकर प्रियंका गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट किया-
“कांग्रेस की नदी अधिकार यात्रा 19 दिन से 418 किमी चलकर निषाद समाज के बीच जाकर उनके हक की आवाज उठा रही है। निषाद नदियों के राजा और रक्षक हैं। नदी, नालों, तालाब, झील के संसाधनों पर उनका नैसर्गिक हक है। निषाद समाज के गांव-गांव से एक ही आवाज उठ रही है कि उनकी सुख-दुख की साथी नदियों के संसाधनों बालू, मछली, नदी किनारे की जमीन इत्यादि के इस्तेमाल को बड़े पूजीपतियों-ठेकेदारों के चंगुल से निकालकर निषादों को इनके उपयोग का हक मिलना चाहिए। ये उनकी जीविका का सवाल है और हम निषाद समाज की जीविका के हक को दिलाने की लड़ाई पूरी प्रतिबद्धता से लड़ेंगे। यात्रा की अगुवाई कर रहे देवेंद्र निषाद, कुंवर निषाद (विधायक) वंदना निषाद व यात्रा में शामिल सभी साथियों का मैं दिल से धन्यवाद करती हूँ।“