औद्योगिक व फिल्मी हस्तियां भी पहुंची सैफई, धरतीपुत्र को दी श्रद्धांजलि
यूपी80 न्यूज, सैफई
‘मुलायम सिंह यादव अमर रहे’, ‘नेताजी अमर रहे’।
इन नारों एवं भारी जनसैलाब के बीच पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को उनके पैतृक क्षेत्र सैफई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश की तमाम हस्तियां उपस्थित थें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम को ही सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा मंगलवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई पहुंच गए। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक भी सैफई पहुंचकर धरतीपुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उद्योगपति एवं फिल्मी हस्तियां भी पहुंची सैफई:
मंगलवार को उद्योगपति अनिल अंबानी, सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सपा सांसद जया प्रदा, अभिनेता अभिषेक बच्चन, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, योग गुरु बाबा रामदेव सहित तमाम नेता सैफई पहुंचे।