कृषि कानूनों को लेकर बुलायी जा सकती है कैबिनेट Cabinet की बैठक
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कृषि कानूनों agriculture act को लेकर आज मोदी सरकार लिखित में बताएगी कि वह कृषि कानूनों में किस तरह से बदलाव करने जा रही है। किसानों की समस्याओं को लेकर मोदी सरकार कैबिनेट की बैठक भी बुला सकती है। मोदी सरकार Modi Govt के इस फैसला के बाद किसान नेता आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे।
बता दें कि किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को बुलाए गए ‘भारत बंद Bharat Band’ के बाद शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah ने 13 किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया। गृह मंत्री और किसान नेताओं के बीच 3 घंटे तक बाचतीत के बावजूद बैठक बेनतीजा रही। सरकार ने साफ कर दिया कि वह कृषि कानून वापस नहीं लेगी, हालांकि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर लिखित में आश्वासन को तैयार है।

पढ़ते रहिए www.up80.online पूरे देश में दिखा ‘भारत बंद’ का असर, किसानों, मजदूरों, छात्रों-वकीलों ने लिया भाग
13 किसान नेताओं ने भाग लिया:
राकेश टिकैत, गुरनाम चढ़ूनी, हन्ना मोल्लाह, शिवकुमार कक्का, बलबीर सिंह, जगजीत सिंह, रुलदू सिंह मानसा, मंजीत सिंह राय, बुट्टा सिंह बुरूजगिल, हरिंदर सिंह लखोवाल, दर्शन पाल, कुलवंत सिंह संधू, भोग सिंह मानसा
सबसे बड़े संगठन को नहीं बुलाया गया:
किसान नेता हन्ना मोल्लाह के अनुसार बैठक में सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) को नहीं बुलाया गया। इसके अलावा किसान नेता योगेंद्र यादव, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति AIKSCC के राष्ट्रीय संयोजक वीएम सिंह भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान आंदोलन: इन 5 अफवाहों पर योगेंद्र यादव का करारा जवाब