रेल मंत्री पीयूष गोयल Railway Minister Piyush Goyal ने 15 दिसंबर से 140640 भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की, ‘युवा हल्ला बोल Yuva Halla Bol ’ ने कहा-संघर्ष जारी रहेगा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
मोदी सरकार के खिलाफ लंबे अरसे बाद बेरोजगार युवाओं ने एकजुटता का परिचय दिया। बेरोजगार युवाओं ने शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में शाम 5 बजे एक साथ थाली और शंख बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की। योजनाबद्ध ढंग से शुरू किए गए इस अभियान से सरकार के कान खड़े हो गए और आनन-फानन में रेल मंत्री पीयूष गोयल को 15 दिसंबर से रेलवे की 140640 भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करनी पड़ी।
बता दें कि योजनाबद्ध तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं ने ‘युवा हल्ल बोल’ के नेतृत्व में शनिवार को पूरे देश में शाम 5 बजे एक साथ थाली और शंख बजाने की घोषणा की थी। इसी के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी गूंज सुनाई दी। सोशल मीडिया ट्विटर पर तो इस मुद्दे को लेकर युवा पिछले एक सप्ताह से अभियान चल रहे थे।
रेल मंत्री की घोषणा पर ‘युवा हल्ला बोल’ ने धन्यवाद किया:
शनिवार शाम 5 बजे थाली पीटकर सरकार को जगाने के लिए शुरू किए गए अभियान के महज एक घंटा के अंदर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए रेलवे में डेढ़ लाख भर्तियों की घोषणा की। रेलमंत्री की इस घोषणा पर ‘युवा हल्ला बोल’ के संस्थापक अनुपम ने रेलमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये लड़ाई अभी अधूरी है, इसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि थाली पीटने का असर कोरोना पर भले ही न हो, लेकिन मोदी सरकार पर तो जरूर होता है।
पढ़ते रहिए www.up80.online #5Sept5Baje बेरोजगार युवक ताली, थाली बजाकर सरकार को जाएंगे
अनुपम ने कहा कि समयबद्ध ढंग से सरकारी भर्तियों के लिए ‘युवा हल्ला बोल’ ने मॉडल एग्जाम कोड का प्रस्ताव दिया है। जिससे हर भर्ती प्रक्रिया अधिकतम 9 महीने में पूरी हो सके। इसके तहत किसी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति तक की प्रक्रिया 9 महीने में पूरी हो जानी चाहिए।
‘युवा हल्ला बोल’ के वरिष्ठ पदाधिकारी आशुतोष मिश्रा ने इस सफल अभियान के लिए देश भर के युवाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए छात्रों की एकता देश के लिए सकारात्मक है। कोई बड़ा बदलाव युवाओं की सामूहिक ऊर्जा से ही आएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online रेलवे में नौकरियों पर कैंची, निजीकरण को बढ़ावा, हल्लाबोल ने रेलमंत्री से किया सवाल