2 साल के लिए होगी मनरेगा लोकपाल MGNREGA LOKPAL की नियुक्ति, देखें जिलों की सूची
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
मनरेगा मजदूरों MGNREGA workers के हितों का संरक्षण के लिए प्रदेश Uttar Pradesh के 30 जिलों में मनरेगा लोकपाल की नियुक्ति की जाएगी। राज्य सरकार ने मनरेगा लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मनरेगा लोकपाल MGNAREGA Lokpal की नियुक्ति 2 साल के लिए की जाएगी और इनके कार्यकाल को अधिकतम दो बार 1-1 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इनकी अधिकतम आयु 65 साल तक होगी।
मनरेगा लोकपाल MGNAREGA Lokpal को प्रति सीटिंग 1000-1000 रुपए दिए जाएंगे और प्रतिमाह अधिकतम 20 हजार रुपए तक मिलेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान इन्हें क्लास वन के अधिकारी के समान टीए/डीए दिया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन में इन शर्तों पर होंगी शादियां
लोकपाल अपीलीय अधिकरण के रिक्त पदों पर भी शीघ्र चयन होगा:
लोकपाल अपीलीय अधिकरण के सदस्यों के रिक्त पदों पर भी शीघ्र चयन हेगा। इस बाबत राज्य सरकार ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इन जिलों में होगी नियुक्ति:
सीतापुर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, हरदोई, प्रयागराज, बहराइच, गाजीपुर, मिर्जापुर, महाराजगंज, सुल्तानपुर, गोंडा, रायबरेली, बाराबंकी, जालौन, चंदौली, अमेठी, फतेहपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव, गोरखपुर, सोनभद्र, कुशीनगर, मऊ, अयोध्या, बलरामपुर, हमीरपुर, बांदा, बलिया व चित्रकूट।
पढ़ते रहिए www.up80.online मनरेगा मजदूरों का वेतन बढ़ाया जाए: अनुप्रिया पटेल