यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी MLC) की छह सीटों पर मनोनीत कोटे से सदस्यों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस कोटे के तहत मनोनीत होने वाले सदस्यों के लिए बीजेपी BJP ने 22 नामों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों प्राथमिकता सबसे ऊपर है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी ने अपने क्षेत्रीय अध्यक्षों को उच्च सदन में भेजने की रणनीति बनायी है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से संबंधित काशी Kashi क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव Mahesh Srivastav और कानपुर बुंदेलखंड Kanpur Bundelkhand क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह Manvendra Singh को भेजने की पूरी संभावना है।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी।
प्रियंका रावत भी बन सकती हैं एमएलसी:
बाराबंकी Barabanki की पूर्व सांसद प्रियंका रावत Priyanka Rawat को भी बीजेपी विधान परिषद में भेज सकती है। प्रियंका रावत महिला होने के साथ-साथ अनुसूचित जाति से आती हैं। ऐसे में इनके जरिए बीजेपी महिला एवं अनुसूचित वर्ग को संदेश दे सकती है। इसके अलावा सूची में ओबीसी चेहरे को भी शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले संगठन के पदाधिकारी को भी विधान परिषद के लिए मनोनीत किया जा सकता है। हालांकि पार्टी का फोकस कला, संगीत के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र से लोगों को नामित करने पर है।