होटल एवं गेस्ट हाउस को अस्पताल में तब्दील करें, सहयोग मुझसे लें: इंजी.अवनीश सिंह MLC Awanish Singh
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 6 जनपदों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन यूनिट अथवा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट Medical Oxygen Unit स्थापित किया जाए। इस यूनिट का पूरा खर्चा हमारे विधायक निधि से लिया जाए।“ भाजपा विधान परिषद सदस्य इंजी.अवनीश सिंह BJP MLC Awanish Singh ने लखनऊ खंड के सभी 6 जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर यह सहयोग देने की घोषणा की है।
भाजपा विधान परिषद सदस्य इंजी.अवनीश सिंह MLC Awanish Singh ने अपने पत्र लिखा है कि लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य के नाते लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और प्रतापगढ़ जिलों का प्रतिनिधित्व करता हूं। इन जिलों में स्थित जिला अस्पतालों या कोविड अस्पतालों में एक मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन यूनिट / मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की प्रक्रिया तेज करें। ऑक्सीजन यूनिट का पूरा खर्चा मेरे विधायक निधि से लिया जाए।
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन में शर्तों के साथ होंगी शादियां
होटल एवं गेस्ट हाउस को अस्पतालों में तब्दील किया जाए:
इंजी. अवनीश कुमार सिंह MLC Awanish Singh ने जिलाधिकारियों से कहा है कि जिलों के बड़े बारात घरों, होटलों, गेस्ट हाउसों, निजी अस्पतालों को कलेक्टर की विशेष शक्तियों का उपयोग कर एल1 , एल 2 अस्पतालों में तब्दील किया जाए। जो लोग यहां भर्ती होना चाहें, उन्हें सुविधा दी जाए। मरीजों को आक्सीमीटर, दवाओं की आपूर्ति, हेतु जो भी सहायता चाहिए, मुझसे ले सकते हैं।
अन्य सुझाव:
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए
हेल्पलाइन के फोन नंबर बढ़ाए जाएं, ताकि लोगों को समस्या न हो और स्टाफ बढ़ाया जाए।
जिलों के स्वयंसेवी चिकित्सकों का नंबर सार्वजनिक किया जाए
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना से बचाव हेतु अनुप्रिया पटेल ने दी एक करोड़ की सांसद निधि