मऊ के कोपागंज में बूथ कार्यकत्र्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए
मऊ, 6 अक्टूबर
‘भाजपा वंशवादी पार्टी नहीं है, यहां सबका साथ, सबका विकास होता है, हमारी पार्टी में एक सब्जी वाले का बेटा भी विधायक का टिकट पा सकता है।’ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को मऊ के कोपागंज स्थित बीएसएस महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित बूथ कार्यकत्र्ताओं के सम्मेलन में यह बात कही।
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी वंशवादी नहीं राष्ट्रवादी पार्टी है। इस पार्टी में आम व्यक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री बनता है।
यह भी पढ़िये: बीजेपी ने प्रतापगढ़ छोड़कर 10 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पहली बार हमारी सरकार ने बाबा साहब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने गरीबों के लिए आवास, शौचालय, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़िये: बाढ़ पीड़ित को पप्पू यादव ने टी-शर्ट उतारकर दे दिया
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह, प्रत्याशी विजय राजभर, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ.एचएन पटेल, विधायक धनंजय कन्नौजिया, पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर इत्यादि लोग उपस्थित थे।