आजमगढ़ व जौनपुर में ये दोनों महिला विधायक MLA Sushma Patel, MLA Vandana Singh कर सकती हैं उलटफेर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी BSP में बगावत का सुर बढ़ता जा रहा है। पूर्वांचल के जौनपुर Jaunpur और आजमगढ़ Azamgarh से बसपा की दो महिला विधायकों सुषमा पटेल व वंदना सिंह ने भी पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav से मुलाकात की हैं। इन दोनों महिलाओं के समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने से पूर्वांचल की राजनीति में उलटफेर हो सकता है। हालांकि चर्चा है कि पिछड़ी जाति से आने वाले बसपा का एक कद्दावर नेता भी समाजवादी पार्टी Samajwadi Party ज्वाइन कर सकता है।
बता दें कि सुषमा पटेल जौनपुर जनपद की मुंगरा बादशाहपुर से विधायक हैं। 2017 में इन्होंने भाजपा की कद्दावर महिला नेता सीमा द्विवेदी को हराया था। फिलहाल सीमा द्विवेदी Seema Dwivedi को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। सुषमा पटेल के पति रणजीत पटेल वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं। पिछले साल उपचुनाव में रणजीत पटेल Ranjeet Patel बसपा के टिकट पर प्रतापगढ़ सदर से चुनाव लड़ चुके हैं। सुषमा पटेल के ससुर दूधनाथ पटेल Doodhnath Patel भी जौनपुर से विधायक और मंत्री रह चुके हैं। सुषमा पटेल के अखिलेश यादव से मुलाकात का असर जौनपुर के मल्हनी Malhani विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर ही पड़ेगा। यहां से सपा के लकी यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा में बगावत, बसपा के 5 विधायक अखिलेश यादव से मिले
वंदना सिंह:
वंदना सिंह Vandana Singh आजमगढ़ Azamgarh की सगड़ी Sagari विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक हैं। इन्होंने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की है। हालांकि वंदना सिंह के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क की चर्चा पिछले कई महीनों से राजनीतिक गलियारों में थी। वंदना सिंह पूर्व मंत्री राम प्यारे सिंह Rampyare Singh की बहू और दिवंगत विधायक सर्वेश सिंह सीपू Sarvesh Singh Sipu की पत्नी हैं। इनके पति सर्वेश सिंह सीपू दिवंगत नेता अमर सिंह के काफी करीबी माने जाते थे।
बता दें कि बसपा द्वारा राम जी गौतम को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पार्टी में बगावती सुर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर नाम देने वाले इन विधायकों ने नाम वापसी की अर्जी दी। इसके अलावा इन विधायकों ने अखिलेश यादव से बंद कमरे में मुलाकात भी की है।
पढ़ते रहिए www.up80.online क्यों बदली-बदली सी हैं बसपा सुप्रीमो मायावती !