सीएम ने डीजीपी को कार्यवाही का दिया निर्देश, थानाध्यक्ष निलंबित, एएसपी ग्रामीण का स्थानांतरण
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“अलीगढ़ के गोंडा थाना में थानेदार ने दो इंस्पेक्टर के साथ मिलकर मेरी पिटाई की और कपड़े फाड़ें।“ यह आरोप खुद बीजेपी के दलित विधायक राजकुमार सहयोगी BJP MLA Rajkumar Sahyogi ने पुलिस पर लगाया है। बुधवार दोहपर थाना परिसर में हुई मारपीट की खबर फैलते ही सांसद सतीश कुमार गौतम और अन्य कई विधायक अलीगढ़ पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने थाना के आसपास भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती कर दी।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने पुलिस महानिदेशक को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया और एएसपी ग्रामीण का स्थानांतरण कर दिया गया। इस मामले में आईजी अलीगढ़ को इस संबंध में गुरुवार तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ये है मामला:
गोंडा क्षेत्र के विद्यार्थी परिषद कार्यकत्र्ता पर पिछले दिनों हुए हमले की घटना में पुलिस द्वारा क्रास एफआईआर लिखे जाने को लेकर विधायक राजकुमार सहयोगी BJP MLA Rajkumar Sahyogi थाना पहुंचे थे।
विधायक राजकुमार सहयोगी Rajkumar Sahyogi का कहना है कि क्रास एफआईआर पर उन्होंने ऐतराज जताया था। इसी पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सैनी भड़क गए और उनके साथ मारपीट की। उनके साथ दो इंस्पेक्टर ने भी मिलकर मारपीट की। कपड़े फाड़ दिए।
पुलिस की सफाई:
उधर, पुलिस का आरोप है कि विधायक दो वाहनों संग थाने में आए। आते ही उन्होंने वहां झाड़ू लगा रहे चौकीदार को गाली दी। इस मामले में थानाध्यक्ष ने ऐतराज जताया तो उनके साथ मारपीट की, जिसमें थानाध्यक्ष की नेमप्लेट टूट गई। पुलिस कर्मियों के बीचबचाव के दौरान विधायक का कुर्ता फट गया।
विपक्ष ने ली चुटकी:
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने कहा, “भाजपा के राज में प्रदेश का हाल ये है कि स्वयं भाजपा के ही विधायक पुलिस के द्वारा मारपीट का शिकार होने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले की जांच होनी चाहिए और इस सच की भी कि आखिरकार विधायक जी ने ऐसा क्या कह दिया या कर दिया कि मर्यादा की सारी सीमाएं टूट गईं।”
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu ने कहा, “उप्र में पुलिसिया गुंडई चरम पर है। आम नागरिक क्या अब तो जनप्रतिनिधि भी थाने में दरोगाओं के द्वारा पीटे जा रहे हैं। क्या भाजपा इसी रामराज्य की बात करती है?”
पढ़ते रहिए www.up80.online उत्तर प्रदेश में जंगलराज, कानून व्यवस्था ध्वस्त: अजय कुमार लल्लू