जिला प्रशासन ने शास्त्री पुल पर चार चक्का गाड़ियों व यात्री बसों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर लगायी रोक
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर मिर्जापुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन, मिर्जापुर Mirzapur ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन एवं मिर्जापुर मोटर पार्ट्स एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री से मिर्जापुर शास्त्री ब्रिज पुल को प्रशासन द्वारा बंद करने के संबंध में मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
एसोसिएशन के पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद चौधरी, पप्पू मल्होत्रा, जसविंदर सिंह इत्यादि ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 5 नवंबर 2022 शास्त्री पुल को केवल चार चक्का गाड़ियों व यात्री बसों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का संचालन बंद कर दिया है, जिसे हम सभी व्यायपारियों के सामने भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।
एसोसिएशन ने अंदर लोड वाहनों के संचालन की अनुमति प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल से जिला प्रशासन को निर्देशित करने की अपील की है।
एसोसिएशन का कहना है कि पूर्व के जिला अधिकारी महोदय ने सीआरआई की रिपोर्ट प्राप्त होने एवं उसकी समीक्षा कराने के बाद कुछ शर्तें के साथ सभी वाहनों का आवागमन करने का आदेश निर्गत किए थे। सेतु निगम के पी डी श्री उपाध्याय जी ने अपने मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि पुल से ओवरलोडिंग वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाए, परंतु जिला प्रशासन ने सभी भारी व खाली वाहनों का संचालन बंद कर दिया है, जिससे हम सभी व्यापारियों के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।