प्रियंका गांधी के निर्देश पर निषाद समाज के अधिकारों को लेकर कांग्रेस ने प्रयागराज से बलिया तक ‘नदी अधिकार यात्रा’ शुरू की
यूपी80 न्यूज, पटना/लखनऊ
नीतीश कैबिनेट के मंत्री एवं बिहार सरकार में एनडीए के हिस्सेदार वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने निषाद समाज के अधिकार के लिए आवाज उठाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का धन्यवाद किया है। मुकेश सहनी ने प्रियंका गांधी से निषाद समाज को एससी/एसटी में शामिल कराने के लिए भी आवाज उठाने की अपील की है। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों विधान परिषद सदस्य में वीआईपी को शामिल न किए जाने से मुकेश सहनी नाराज चल रहे हैं।
बता दें कि निषाद समाज के अधिकारों को लेकर प्रयागराज के बसवार गांव से शुरू हुई कांग्रेस की ‘नदी अधिकार यात्रा’ शनिवार को बलिया पहुंच गई। कांग्रेस का आरोप है कि कथित अवैध खनन के नाम पर पुलिस ने निषाद समाज पर अत्याचार किया और उनकी 18 नावों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और बच्चों पर भी लाठीचार्ज किया था और उन पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बर्बर कार्रवाई की थी।
बता दें कि इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बसवार गांव का दौरा किया था और पीड़ित परिवारों को कांग्रेस की तरफ से 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलवायी थी।
प्रियंका गांधी के आदेश निषाद समाज की मांगों को लेकर कांग्रेस ने 1 मार्च को प्रयागराज से बलिया तक नदी अधिकार यात्रा शुरू की। शनिवार को यह यात्रा 443 किमी की पैदल यात्रा पूरी कर बलिया पहुंच गई।