यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यूपी ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी का चालान कर दिया। मंत्री की गाड़ी ‘नो पार्किंग जोन’ में खड़ी थी। उनकी गाड़ी का 1100 रुपए का चालान काटा गया है। इसके अलावा विधानभवन के पास खड़ी रामपुर के एसडीएम और बहराइच के एडीएम के सरकारी वाहनों को क्रेन से उठा लिया गया।
जानकारी के अनुसार मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी विधानसभा मार्ग के नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। इस रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस काफी मुस्तैद रहती है। जैसे ही ट्रैफिक पुलिस को यह गाड़ी नो पार्किंग जोन में दिखी वह इस गाड़ी को उठा ले गए। उस समय इस गाड़ी के आसपास गाड़ी का चालक भी नहीं था।
मंत्री की कार को पार्क रोड यातायात पुलिस चौकी ले जाया गया। उधर, हजरतगंज और विधानभवन के आसपास ट्रैफिक पुलिस की सख्ती मंगलवार को भी दिखी। नो पार्किंग जोन में कई दर्जन गाड़ियां उठाई गईं और कई वाहनों का ई-चालान किया गया। इसके अलावा सरकारी वाहन व एडवोकेट लिखी गाड़ी उठाई गई।