साथी मिशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कारागार राज्य मंत्री ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
यूपी80 न्यूज, 14 मार्च
आज युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा की जरूरत है। रोजगारपरक शिक्षा से हमारे युवा न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे और अपने परिवार को संबल देंगे, बल्कि हमारे देश का भी विकास होगा। यह विचार उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने साथी मिशन फाउंडेशन द्वारा 13 मार्च को फतेहपुर जिले के अमौली ब्लॉक के चतनपुर गांव में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं साथी भोज कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने गांव के मेधावी छात्रों की पहचान कर उन्हें सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने में साथी मिशन फाउंडेशन के प्रयास की सराहना की।

इस मौके पर जय कुमार सिंह जैकी ने छात्रों को सम्मान चिन्ह और आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित विधायक करण सिंह पटेल ने छात्रों को अच्छी शिक्षा के माध्यम से अपनी मंजिल तक पंहुचने का आह्वन किया। आईएएस धीरेंद्र सिंह सचान ने छात्रों से अथक परिश्रम कर देश के सर्वोच्च स्थानों को शुशोभित कर भविष्य में समाजहित में कार्य करने हेतु आह्वान किया। श्री सचान ने कहा कि देश में सिर्फ मेहनतकशजीवी समाज को ही सम्मान और स्थान मिलना चाहिए, क्योंकि सिर्फ वही समाज को सही मायने में आगे ले जा सकता है।
साथी मिशन के फाउंडर मेंबर इंजी० सुनील सिंह ने कहा कि जब कोरोना चरम पर था तो साथी मिशन के साथियों ने घरों से निकलकर समाज के असहायों, गरीबों को भोजन-पानी उलब्ध कराया, सर्द रातों में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया। इसके अलावा जरूरतमंदों को रक्तदान, और मेधावी किन्तु गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग करना, बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना आदि अनेकों ऐसे कार्य साथी मिशन कर रहा है जिससे जाति-पाँति रहित समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। इस मौके पर डीआईओएस महेंद्र सिंह, डॉ.अखिलेश सचान, संजय जाटव, डॉ.नीरज, डॉ.अंकुश, रीवा से डॉ.प्रभात सिंह, प्रयागराज से दिनेश वर्मा, वीरेंद्र कटियार, विनय सिंह, कुलदीप, अरविंद सोनकर सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित थे।