विपक्ष के आरोप के बाद योगी सरकार की सफाई- राज्य सरकार पहले से ही शहीद जवानों के परिजनों की मदद की कर रखी है घोषणा
यूपी80 न्यूज, 6 मई
विपक्ष की चौतरफा निंदा के बाद योगी सरकार ने अपनी गलती सुधारते हुए जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए गाजीपुर के जवान अश्विनी कुमार यादव Ashwini Yadav के परिजनों को भी 50 लाख रुपए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा की है।
योगी सरकार ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट के जरिए सफाई दी है कि राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि सेना व अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online मजदूरों, पर्यटकों एवं छात्रों की वापसी के लिए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर जारी
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंदवाड़ा में शहीद हुए बुलंदशहर के कर्नल आशुतोष शर्मा Ashutosh Sharma के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहयोग देने एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। एवं कर्नल आशुतोष की स्मृति में उनके पैतृक गांव में ‘स्मृति द्वार’ का निर्माण कराने की घोषणा की थी।
जबकि अश्विनी यादव के निधन पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है। सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया था और योगी सरकार की निंदा की थी। इन पार्टियों ने योगी सरकार पर शहीद जवानों की जाति देखकर मदद करने का आरोप लगाया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online क्या शहीद की जाति देखकर उसके परिजनों को मदद की जाती है ?