बसपा ने कोल, कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारा, सपा-भाजपा में चल रहा है मंथन
मानिकपुर / लखनऊ, 23 सितंबर
मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में कौन बांधेगा जीत का सेहरा ? सुनील पटेल, वीर सिंह पटेल, निर्भय पटेल या फिर कोई और ? उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, लेकिन सपा और भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। कोल व पटेल बाहुल्य इस इलाके में टिकट को लेकर सपा व भाजपा में दावेदारों की सूची लंबी होती जा रही है।
मानिकपुर उपचुनाव में बसपा ने राजकरण कोल और कांग्रेस ने रंजना पांडेय को टिकट दिया है। लेकिन अभी तक सपा और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। दोनों पार्टियां एक दूसरे के प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार कर रही हैं।
यह भी पढ़िये: उपचुनाव में प्रतापगढ़ से रणजीत पटेल, घोसी से अब्दूल कयूम बसपा उम्मीदवार
वैसे तो सपा से दो नेताओं के नाम सबसे आगे हैं। चित्रकूट- कर्वी के पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल और लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव निर्भय सिंह पटेल। वीर सिंह पटेल दिवंगत दस्यु ददुआ ऊर्फ शिवकुमार कुर्मी के पुत्र हैं।
उधर, भाजपा में टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं की लंबी सूची है। विधायक आरके सिंह पटेल के बांदा-चित्रकूट से सांसद बनने के बाद मानिकपुर सीट रिक्त हुई है। ऐसे में आरके सिंह पटेल खुद अपने पुत्र सुनील पटेल को भाजपा से टिकट दिलाने में जुटे हुए हैं। इनके अलावा नरेंद्र पटेल, आनंद पटेल, पूर्व सांसद रमेश द्विवेदी, बलवीर पाल, जगदीश गौतम, आनंद शुक्ला, बद्री त्रिपाठी, अभितेष निषाद भी टिकट के लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली की परिक्रमा कर रहे हैं।
यह भी पढ़िये: प्रतापगढ़ उपचुनाव: भाजपा के निर्णय का इंतजार कर रहा है अपना दल (एस)
मिर्जापुर से चित्रकूट पहुंचे राज नारायण कोल:
राजनारायण कोल ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत मिर्जापुर से की थी। वर्तमान में राजनारायण मिर्जापुर मंडल जोन कोआर्डिनेटर हैं। मानिकपुर में पटेलों के अलावा कोल बिरादरी की संख्या 40 हजार के करीब है, जिसकी वजह से बसपा ने उनपर दाव खेला है।
यह भी पढ़िये: योगी मंत्रिमंडल में ठाकुर और ब्राह्मण मंत्रियों का दबदबा