बंगाल फतह पर अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal, अखिलेश यादव Akhilesh Yadav, तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने दी बधाई
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल West Bengal के नंदीग्राम सीट Nandigram पर तृणमूल कांग्रेस Trinmool Congress की सुप्रीमो ममता बनर्जी Mamata Banerjee चुनाव हार गई हैं। ममता बनर्जी को भाजपा के उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी ने 1957 वोटों से हरा दिया है। उधर, ममता बनर्जी की पार्टी 212 सीटों पर जीत गई है।
बता दें कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी को घेरने के लिए भाजपा ने उनके करीबी रहे शुभेन्दु अधिकारी को ही अपने खेमे में करके उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया था। कांटे की टक्कर में ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी ने हरा दिया है।
उधर, बंगाल फतह पर वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक हेमंत अत्री Hemant Atri कहते हैं कि प.बंगाल की जमीनी नेता ममता बनर्जी के सामने भाजपा यहां से धन-बल और आयातित नेताओं के दम पर चुनाव लड़ रही थी। ममता बनर्जी ने न केवल बंगाल में भाजपा को हराया है, बल्कि राज्यसभा में भी भाजपा को बहुमत की ओर जाने से रोक दिया है। ममता बनर्जी का अब विपक्ष की राजनीति में कद बढ़ेगा और इसका असर उत्तर प्रदेश, पंजाब के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online बंगाल में दीदी का डंका, 206 से ज्यादा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को बढ़त
ममता बनर्जी की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “भारी जीत के लिए ममता दीदी को बहुत बहुत बधाई। क्या लड़ाई थी!”
ममता बनर्जी की जीत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, “ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है।”
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “बंगाल की ‘ममतामयी’ जनता को बंगाल की बेटी ममता पर ही भरोसा है।”
पढ़ते रहिए www.up80.online सूचना क्रांति के युग में यूपी के इस हिस्से में बगैर नेटवर्क संपन्न हुआ पंचायत चुनाव