नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी करेंगे संबोधित
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाने के बाद अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों को संसदीय परंपराओं का ज्ञान देंगे। उत्तर प्रदेश की अठारहवीं विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को सदन की कार्यवाही, नियमों और परंपराओं के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इसका शुभारंभ करेंगे।
दो दिवसीय कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विपक्ष के वरिष्ठ नेता भी विधायकों को सदन की कार्यवाही, संसदीय परंपराओं, नियमों का पाठ पढ़ाएंगे। इसके अलावा विधायकों को ई-विधान का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शुक्रवार सुबह 10:45 बजे लोकसभा अध्यक्ष विधानसभा मंडप में पहुंचेंगे। सीएम योगी एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात लोकसभा अध्यक्ष ई-विधान का उद्घाटन कर विधानसभा सदस्यों को संबोधित करेंगे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी भी करेंगे संबोधित:
विधायकों को प्रबोधन संबंधित कार्यक्रम में सुरेश खन्ना संसदीय शिष्टाचार एवं आचरण की जानकारी देंगे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी कार्य स्थगन, अविलंबनीय लोक महत्व के प्रश्न एवं शून्य काल के बारे में प्रशिक्षण देंगे। इनके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में नवनिर्वाचित विधायकों को जानकारी देंगे।
शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा एनआइसी के विशेषज्ञ विधायकों को टेक्निकल जानकारी देंगे।