प्रबंधक डॉ.अजीत सिंह ने कॉलेज को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा, जरूरतमंदों को भोजन-मास्क कर रहे हैं वितरित
कानपुर, 6 अप्रैल
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बीमारी की रोकथाम के लिए इस समय पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाऊन लागू है। लॉकडाऊन के इस दौरान में समाज के अनेक लोग अपनी-अपनी तरह से समाज सेवा में लगे हुए हैं। कोई गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन करा रहा है तो कोई उन्हें आवश्यक सामग्री पहुंचा रहा है। कई ऐसे भी समाजसेवी हैं, जों मरीजों की सेवा में दिन रात लगे डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आगे आये हैं। ऐसे ही एक समाजसेवी हैं विमला नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक डॉ.अजीत सिंह। अजीत सिंह ने हरदौली मझावन गांव स्थित अपने नर्सिंग कॉलेज को Covid-19 के मद्देनजर कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के आइसोलेशन हेतु जिला प्रशासन को पत्र सौंपा है ।
अपने नर्सिंग कॉलेज को जिला प्रशासन को सौंपने के अलावा जरूरतमंदों को भोजन वितरण भी कर रहे हैं। इसके अलावा मरीजों की सेवा में दिन रात एक किए हुए स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क का भी वितरण कर रहे हैं। डॉ.अजीत सिंह एवं उनकी टीम ने सरकारी संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया है। इस अवसर पर डॉ.अजीत सिंह लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं।
डॉ.अजीत सिंह का कहना है कि हॉस्टल व परिसर में 800 से अधिक लोगों को आइसोलेट किया जा सकता है। परिसर में कम्यूनिटी किचन की भी व्यवस्था है।
यह भी पढ़िए: मानवता: कानपुर के उद्यमी रोजाना 6000 गरीबों को करा रहे हैं भोजन
यह भी पढ़िए: कोरोना से बचाव के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल