लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से होगा पालन
नई दिल्ली, 14 अप्रैल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि जिन इलाकों में 20 अप्रैल तक कोरोना के मामले नहीं पाए जायेंगे, वहां पर नियमों में कुछ ढील दी जा सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में लोगों को सख्ती से लॉकडाउन सहित सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए राष्ट्र के नाम संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से आज पूरा देश जूझ रहा है। हमने लॉकडाउन के जरिए कोरोना संकट को काफी हद तक नियंत्रित करने में सफलता पायी है। पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों में लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और कोरोना के संक्रमण में कमी आएगी, वहां पर 20 मई से कुछ राहत दी जा सकती है। लेकिन पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यदि इन इलाकों में भी किसी तरह के कोरोना के मामले पाए जाते हैं तो यहां भी लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़िए: अन्य जनपदों में कम्बाईन हारवेस्टर ले जाने के लिए लेनी होगी मंजूरी
पीएम मोदी ने कारोबारियों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को नौकरी से न निकालें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फिलहाल देश में एक लाख बेड की व्यवस्था की गई है। देश में 600 से अधिक अस्पताल केवल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। पीएम ने लोगों से चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों सहित इस वैश्विक महामारी की रोकथाम में जुटे योद्धाओं का आदर करें।
यह भी पढ़िए: पीएम मोदी ने कहा, “मास्क की जगह गमछा से मुंह ढकें।”
यह भी पढ़िए: कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल