कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर; रेहड़ी, ठेला, खोमचे वाले, नाविक, धोबी, मोची, नाई इत्यादि को मिलेगा लाभ
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश में 24 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया। इस अवसर पर पंजीकृत पटरी दुकानदारों को आर्थिक सहायता के तौर पर 1000 रुपए देने का फैसला किया है। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी।
योगी सरकार ने सभी पंजीकृत पटरी दुकानदारों को भरण-पोषण भत्ता के तौर पर 1000 रुपए आर्थिक सहायता के अलावा तीन महीने का राशन भी देगी। इसके अंतर्गत ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार के मुताबिक इस योजना से लगभग 1 करोड़ गरीबों को राहत मिलेगी।
5 किग्रा मिलेगा अनाज:
कोरोना महमारी के दौरान के गरीबों और जरूरतमंदों को 3 महीने के लिए प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल फ्री दिया जाएगा।