रविवार को सभी बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने अब प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वालों से 10 हजार तक जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को टीम-11 की बैठक के बाद यह आदेश दिया गया।
योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को पूर्णरूप से लॉकडाउन लागू होगा। अब प्रदेश में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को पूर्णतया बंदी होगी। इस दौरान सभी बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे। रविवार को केवल सैनिटाइजेशन और आपातसेवाएं जारी रहेंगी।
लखनऊ में बनेगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल:
कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए लखनऊ में 1000 बेड की क्षमता का नया कोविड अस्पताल का निर्माण होगा। अस्पताल का निर्माण डिफेंस एक्सपो का आयोजन होने वाली जमीन पर होगा।
मास्क न लगाने पर 1000 रुपए से 10000 रुपए तक जुर्माना:
यदि बगैर मास्क लगाए आप किसी सार्वजनिक स्थल पर घूमते पाए गए तो 1000 रुपए से 10000 रुपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है। पहली बार पकड़े जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा। लेकिन दोबारा नियम का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
इसके अलावा सीएम योगी ने कोरोना जांच के लिए सरकारी और निजी लैब को पूरी तरह से कार्य करने का निर्देश दिया है। कोरोना जांच हेतु शासन स्तर पर पहले ही दरें निर्धारित की जा चुकी हैं।