कानपुर इंडस्ट्रीयल डेवेलपमेंट कोऑपरेटिव एस्टेट लिमिटेड के चेयरमैन विजय कपूर ने सीएम योगी को लिखा पत्र
यूपी80 न्यूज, कानपुर
कानपुर के औद्योगिक संगठनों ने लॉकडाउन में भारी नुकसान का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिजली बिल में फिक्स्ड चार्जेज से 3 महीने की छूट की मांग की है। औद्योगिक संगठनों की तरफ से कानपुर इंडस्ट्रीयल डेवेलपमेंट कोऑपरेटिव एस्टेट लिमिटेड के चेयरमैन विजय कपूर Vijay Kapur ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
चेयरमैन विजय कपूर ने अपने पत्र में लिखा है,
“कानपुर के उद्यमियों ने इस लॉकडाउन अवधि में अपने उद्योगों में बहुत नुकसान झेला है। अब जबकि उद्योग चालू हो रहे हैं तो उद्यमियों पर 3 महीने का बिजली का बिल देय हो रहा है। अत: हमारी प्रार्थना है कि इस लॉकडाउन अवधि के विद्युत बिल में फिक्स्ड चार्जेज से छूट देते हुए केवल उपभोग की गई बिजली का मूल्य (यूनिट के अनुसार) लिए जाने का आदेश करने की कृपा करें।”
चेयरमैन विजय कपूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आश्वासन दिया है कि कानपुर के उद्यमी पूरी तत्परता से उत्पादन रके यहां के उद्योगों को उस ऊंचाई पर पहुंचाने में समर्थ हैं, जिससे कानपुर के उद्योग अपने उत्कृष्ट उत्पादन से देश में मिसाल कायम कर सकें। सुचारू रूप से उद्योग चलने से टैक्स के रूप में राजस्व की भी पूर्ति होगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online मानवता: कानपुर के उद्यमी रोजाना 6000 गरीबों को करा रहे हैं भोजन
श्री कपूर ने कहा है कि बिजली बिल में दी गई यह छोटी सी छूट कानपुर के उद्योगों के लिए संजीवनी के समान होगी और आपके इस छोटे से सहयोग से कानपुर एक बार फिर देश की औद्योगिक राजधानी बनने में समर्थ हो सकेगा। उन्होंने यह अपील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थ सिंह को भी पत्र की प्रति भेजी है।
पढ़ते रहिए www.up80.online 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकउाउन, 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट खुलेंगे