अब किसी राज्य में आने-जाने की इजाजत नहीं लेनी होगी
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
देश में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। अब किसी भी राज्य में आने-जाने के लिए इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी। देश को तीन फेज में ऑनलाक करने की तैयारी है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने शनिवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसके तहत 8 जून के बाद होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स शर्तों के साथ खुलेंगे। हालांकि अभी भी सिनेमा हॉल जैसे मनोरंजन स्थलों को खोलने की मंजूरी नहीं दी गई है।
कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक लागू रहेगा। इन इलाकों में केवल आवश्यक गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी। यहां पर आवागमन पर रोक रहेगी। घर-घर जाकर निगरानी की जाएगी।
अब किसी भी राज्य के अंदर अथवा बाहर जाने पर रोक नहीं रहेगी। इस बाबत किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है।
पूरे देश में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी तरह के आवागमन की इजाजत नहीं होगी।
यात्री ट्रेनों व श्रमिक ट्रेनों व घरेलू हवाई सेवाएं जारी रहेगी।
दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु’ ऐप डाउनलोड करना होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online हर जरूरतमंद के खाते में 10 हजार रुपए डाले जायें: प्रियंका गांधी
बफर जोन में भी प्रतिबंध:
राज्य सरकारें कंटेनमेंट जोन के बाहर बफर जोन की पहचान करेंगी। इन इलाकों में भी नए केस आने का खतरा ज्यादा है। और यहां भी प्रतिबंध को जारी रखा जा सकता है।
पहला फेज: 8 जून के बाद इन्हें खोलने की इजाजत:
धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स, इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
दूसरा फेज: शिक्षण संस्थानों को खोलने की इजाजत:
शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंग व कोचिंग सेंटर इत्यादि को राज्य सरकारों से सलाह लेने के बाद ही खुल सकेंगे। राज्य सरकारें बच्चों के माता-पिता और संस्थानों से जुड़े लोगों से बातचीत कर इस पर निर्णय लेंगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online आर्थिक संकट में हैं देश को 40 फीसदी मक्का देने वाले बिहार के किसान
तीसरा फेज: इन सेवाओं को शुरू करने का फैसला बाद में लिया जाएगा:
मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, थिएटर, बॉर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल इत्यादि
सामाजिक व राजनैतिक कार्यक्रम, खेल का आयोजन, धार्मिक समारोह इत्यादि
पढ़ते रहिए www.up80.online घायल पिता को साइकिल पर लेकर 1200 किमी की यात्रा की 13 वर्षीय ज्योति