बीते सप्ताह लोजपा LJP के 200 पदाधिकारी जदयू JDU में शामिल हो गए थें
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लोक जनशक्ति पार्टी LJP के दिन सुधरने की बजाय लगातार खराब हो रहे हैं। पार्टी की एकमात्र विधान परिषद सदस्य नूतन सिंह MLC Nutan Singh सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई। बता दें कि बीते सप्ताह 200 से ज्यादा लोजपा LJP के पदाधिकारी जनता दल यू में शामिल हो गए थे। उधर, लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार MLA Rajkumar भी जनता दल यू JDU के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल के समक्ष लोजपा की एमएलसी नूतन सिंह और पूर्व आईएएस उदय प्रताप सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि नूतन सिंह दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भाभी एवं बिहार सरकार के मौजूदा मंत्री नीरज कुमार बबलू की पत्नी हैं।
उधर, लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी से मिल चुके हैं। माना जा रहा है कि वह जल्द ही जनता दल (यू) में शामिल होंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी: बसपा को झटका, बागी विधायकों ने सदन में अलग बैठने की मांग की
बता दें कि बिहार चुनाव में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने जनता दल यू के उम्मीदवारों के खिलाफ तो प्रत्याशी उतारा था, लेकिन भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ नहीं प्रत्याशी खड़ा नहीं किया। जिसकी वजह से जदयू को 30 से 35 सीटों का नुकसान हुआ। इसे लेकर जदयू के नेताओं में गहरी नाराजगी स्वाभाविक है। लेकिन लोजपा की एकमात्र एमएलसी के भाजपा में शामिल होना सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय है।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार बसपा में टूट, एकमात्र विधायक जमां खान जदयू में शामिल