नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सरकार को हठधर्मिता छोड़ तत्काल सपा विधायक की मांगों को मानना चाहिए
यूपी80 न्यूज, बलिया/लखनऊ
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अमेठी जनपद के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को जबरदस्ती कस्टडी में लेने पर नाराजगी जताई है। रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि सपा विधायक द्वारा किए जा रहे अनशन के दौरान सरकार द्वारा अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ मेरा पूरा समर्थन है। सरकार को हठधर्मिता छोड़ तत्काल उनकी मांगों को मनाना चाहिए। अन्यथा समाजवादी पार्टी इस प्रकरण पर सरकार के खिलाफ सदन से सड़क तक आंदोलन छेड़ेगी।
राम गोविंद चौधरी ने उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार जीरो बताते हुए कहा है कि यह कितनी बड़ी विडम्बना है कि विधानसभा का एक सदस्य अपने क्षेत्र की दो सड़कों के निर्माण हेतु लगातार सदन में 5 वर्षो से आवाज़ उठाता हो, फिर भी उसकी बात को सरकार अनसुनी कर दे रही है। फिर सदन का वर्तमान कार्यकाल अंत के तरफ है तो उक्त विद्यायक अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दे कर लखनऊ के हजरतगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने अन्ना-जल त्याग कर अनशन करने पर मजबूर हो गए। और जब यह भी सरकार को नागवार लगा तो पुलिस के बल पर विधायक राकेश प्रताप सिंह को जबरदस्ती कस्टडी मे लेकर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।