नए साल में योगी सरकार Yogi Government का तोहफा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप गरीब poor हैं, आप के जमीन नहीं है और आप ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी Hut बनाकर रहते हैं तो अब यह जमीन आपके नाम हो जाएगी। नए साल में योगी सरकार ने गरीबों को यह तोहफा देने का फैसला किया है। योगी सरकार प्रदेश के गरीबों को जमीन पट्टा करेगी। इस योजना के तहत जिस जमीन पर गरीब की झोपड़ी है, सरकार वह जमीन उसके नाम करेगी। हालांकि यह झोपड़ी की जमीन आरक्षित अथवा विवादित न हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को झोपड़ी का पट्टा देने के लिए स्वामित्व योजना के तहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ेगी तो गरीबों के लिए आवास हेतु क्लस्टर बनाए जाएंगे। अर्थात एक ही जगह पर कई लोगों के लिए आवास की सुविधा दी जाएगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online वाहन पर ‘जाति’ का इस्तेमाल किया तो गाड़ी हो जाएगी सीज
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इस फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा है कि आर्थिक रूप से बेहद कमजोर एवं भूमिहीन प्रदेशवासियों के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक होगी।
अपना दल (एस) के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह फैसला काफी सराहनीय है। मुख्यमंत्री जी के इस फैसले से प्रदेश के लाखों भूमिहीन गरीबों को आवास मिल जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online बियार समाज को जनजाति का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे: दिनेश बियार