पिता लालू यादव Lalu Yadav की रिहाई के लिए बेटी रोहिणी आचार्य Rohini Acharya ने रोजा व नवरात्रि का व्रत रखा
यूपी80 न्यूज, रांची/पटना
बिहार Bihar के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद RJD अध्यक्ष लालू यादव Lalu Yadav को चारा घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट High Court से जमानत Bail granted मिल गई है। हाईकोर्ट ने लालू यादव को 5-5 लाख रुपए जुर्माना राशि जमा करने और 1-1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है। फिलहाल गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लालू यादव का दिल्ली स्थित एम्स treatment in Aiims में इलाज चल रहा है।
उधर, लालू यादव की रिहाई के लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्य Rohini Acharya ने रोजा और नवरात्रि का व्रत रखा था। उनके बेटे एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने पिता की रिहाई के लिए झारखंड स्थित देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में पूजा पाठ की थी। लालू यादव को जमानत मिलने से पटना स्थित राजद कार्यालय एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी यादव के आवास पर हर्ष का माहौल है।
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल कहते हैं कि सामाजिक न्याय के संग्राम में जातिवादियों द्वारा कैद कर लिए गए युद्धबंदी लालू यादव को जमानत मिल गई है।
बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- मुझे ईदी मिल गई
पिता लालू यादव को मिली जमानत पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरिए कहा है-
“मेरा रमजान और नवरात्र सफल हुआ
आज मुझे ऊपर वाले की तरफ से ईदी मिल गई।“
एक अन्य ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने कहा है,
“अन्यायी कब तक अन्याय करेगा,
मसीहा को कब तक कैद रखेगा?
आया आया देखो कौन “
तानाशाह सत्ता से वो लड़कर !
गरीबों का मसीहा आया,,
इस माटी का लाल जो आया!!”
पढ़ते रहिए www.up80.online मुलायम सिंह यादव की बहू और लालू यादव की समधन मृदुला यादव निर्विरोध बनीं बीडीसी