अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल की सराहनीय पहल, मुंबई से आकर 2 दिन तक ललितपुर बार्डर पर फंसे रहें लोग
Up80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल के सहयोग से ललितपुर बार्डर पर फंसे उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले 72 लोगों को सुरक्षित जौनपुर लाया जा रहा है। आशीष पटेल ने न केवल इन लोगों के घर वापसी का प्रबंध किया, बल्कि सागर और ललितपुर में इनके ठहरने व भोजन का भी प्रबंध किया। इस बाबत इन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी आग्रह किया।
मुंबई से आ रहे थे:
जानकारी के अनुसार जौनपुर के रहने वाले सुनील पटेल अपने साथियों संग निजी वाहन से मुंबई से जौनपुर आ रहे थे। ललितपुर बार्डर पर इन्हें रोक दिया गया और कहा गया कि ये निजी वाहन से नहीं जा सकते हैं। जिसकी वजह से ये लोग दो दिन वहीं पर फंसे रहें। स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर इन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के कार्यालय से संपर्क किया। तत्पश्चात अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से इन लोगों के भोजन एवं अन्य आवश्यक जरूरतों का प्रबंध करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर इन 72 लोगों को इनके पैतृक घर भेजने की व्यवस्था की। इस दौरान आशीष पटेल के निर्देश पर पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अर्चना पटेल के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं की टीम ने इन लोगों का सहयोग किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online मजदूरों, पर्यटकों व छात्रों की वापसी के लिए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर जारी
29 अप्रैल को ललितपुर से जौनपुर के लिए रवाना :
उत्तर प्रदेश प्रशासन से बात करके 29 अप्रैल शाम को इन 72 लोगों को जौनपुर भेजने के लिए ललितपुर प्रशासन ने बस की व्यवस्था की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन्हें जौनपुर के लिए रवाना किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ. पटेल