यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ राष्ट्रीय कार्यक्षेत्र की कार्यकारिणी की मीटिंग रविवार को कुर्मी भवन पिकनिक स्पॉट रोड फरीदीनगर लखनऊ पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डीएम कटियार (अध्यक्ष) द्वारा की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप गंगवार और महासचिव मायकांत कटियार सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी लोगों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुख्य रूप से आगामी 1 अक्टूबर को अमर शहीद राजा जय लाल सिंह का स्मृति समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया
2.मुख्यालय कुर्मी भवन पर कार्यालय कार्य के लिए सचिव मुख्यालय का एक पद सृजित करने पर सहमति हुई।
3.सदस्यता अभियान चलाए जाने पर सहमति हुई।
4.तरुण पंज पत्रिका के प्रकाशन पर सहमति हुई, जिसमें वैवाहिक विवरण प्रकाशित करने पर निर्णय लिया गया
5.भवन के बगल वाले प्लॉट पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने पर सहमति हुई।
6.उदयभान वर्मा को सदस्यता दिलाई गई।
7.आलू विकास निगम स्थापित करने की मांग सरकार से करने का निर्णय लिया गया।
8.जातिवार जनगणना में कुर्मी समाज से आग्रह किया गया कि सर्वे के दौरान जाति कालम में अपनी जाति कुर्मी ही दर्ज कराए, उपजाति दर्ज न कराए।
9.Op आर्य सचान की प्रतिमा कानपुर में स्थापित करने पर सहमति जताई गई।
बैठक के दौरान वीरेन्द्र सिंह पटेल गाजीपुर, झारखंड के पूर्व सीएम शीबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सभा समाप्त हो गई।