भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा-जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा
यूपी80 न्यूज, बाराबंकी
किसान आंदोलन की आंच अब उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की ओर भी आने लगी है। पूर्वांचल के किसानों को जगाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने बुधवार को बाराबंकी जनपद में किसान महापंचायत का आयोजन किया। इस दौरान यूपी80 से बातचीत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने घोषणा की कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।
किसान महापंचायत के दौरान नरेश टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पिंजरे का तोता बना दिया गया है। यदि केंद्र सरकार राजनाथ सिंह को बात करने की आजादी दे तो हमारा दावा है कि किसानों की समस्या दूर हो जाएगी। और भाजपा की साख भी बची रह जाएगी। लेकिन केंद्र सरकार जिद पर अड़ी हुई है। केंद्र सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए।
पूर्वांचल के हर जिले में होगी किसान महापंचायत:
नरेश टिकैत ने घोषणा की कि पूर्वांचल के हर जनपद में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का मुख्य द्वारा बाराबंकी है। यहीं से पूर्वांचल का रास्ता खुलता है। जब यहां का किसान अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगा तो पूर्वांचल के किसान भी अपने हितों को लेकर जागरूक होंगे। गुरुवार को पूर्वांचल के बस्ती जनपद के मुंडेरवा में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार जिद छोड़े और तीनों कृषि कानून वापस ले और एमएसपी पर कानून बना दे, सारी समस्या खत्म हो जाएगी।
हिन्दू-मुस्लिम में फूट डालने का कार्य किया:
नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा ने हिन्दू और मुसलमान के बीच फूट डालने का कार्य किया। लेकिन अब लोग इनकी चाल को समझ चुके हैं। ये सरकार किसानों को भी आतंकवादी बताकर बदनाम कर रही है।